चितरंगी तहसीलदार ने दिखाई सती
Chitrangi News: मुयालय में अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड सेंटर पर तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई किया है। राधे कप्यूटर का मालिक राधेश्याम यादव के दुकान में चलने वाला आधार कार्ड सेंटर(Aadhaar Card Center) का मूल स्थान यूनियन बैंक चितरंगी था लेकिन निर्धारित स्थान पर आधार कार्ड सेंटर संचालित न करके प्राइवेट स्थान(private space) मे संचालित थी। कहीं ना कहीं यह मनमानी सवालिया निशान खड़ा करती है। इतना ही नहीं सेंटर का ऑपरेटर राजेश कुमार जायसवाल जोकि सरई का रहने वाला है। हैरत की बात यह है कि आधार कार्ड मे हुई त्रुटि को सुधार करवाने के लिए दलालों और प्राइवेट संस्था के लोगों द्वारा प्रत्येक लोगों से 100-150 रुपए के काम का 500 से एक हजार तक कि वसूली कर आम जनमानस को परेशान कर रहे थे। जिसकी सूचना लगते ही चितरंगी तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह ने राजस्व टीम के साथ छापामार कार्रवाई कर आधार कार्ड सेंटर से मशीन को जब्त किया। वहीं हल्का पटवारी चितरंगी रमाशंकर वैश्य ने स्थल पंचनामा तैयार किया गया। चितरंगी तहसीलदार ने कलेक्ट्रेट में सूचित करते हुए आधार आईडी को बंद कर कार्रवाई प्रक्रिया को पूरा किया गया।