सीएम मोहन यादव का सिंगरौली दौरा निरस्त

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

सीएम मोहन यादव का सिंगरौली दौरा निरस्त
सिंगरौली। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सिंगरौली दौरा रविवार की देर रात निरस्त हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में होने जा रही बैठक की वजह से 28 फरवरी को होने वाला सिंगरौली दौरा कैंसिल किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा विगत कुछ दिनों से सीएम मोहन यादव के आगमन के दृष्टिगत खूब तैयारियां की जा रहीं थीं।

बताया जाता है कि सीएम मोहन यादव का दौरा अब पांच मार्च के बाद होने की संभावना है। इस दौरान वे लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत के 250 करोड़ रूपये के प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। जिसमें वन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये करीब एक दर्जन तालाब शामिल हैं। वहीं पीआईयू और पीडब्ल्यूडी के कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी कराया जायेगा।

Leave a Comment