Indore Breaking News: इंदौर में कलेक्टर ने जारी किये नये आदेश

By Awanish Tiwari

Published on:

Indore में नए साल में भीख देने वाले पर भी FIR

Indore Breaking News:  धर्मस्थल, चौराहे और बाजारों में भिखारियों को रुपए या अन्य सामान देना भारी पड़ेगा। भिक्षुक मुक्त Indore अभियान के तहत नए साल से भिखारियों को पकड़ने के साथ दान देने वालों पर भी FIRदर्ज होगी। उन्हें हवालात भेजा जाएगा।

Indore केंद्र सरकार के भिक्षु-मुक्त cities के pilot project का हिस्सा है। Collector नोडल अधिकारी हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर संस्था प्रवेश की टीम कुछ समय पहले भिखारियों को पुनर्वास केंद्र भेज रही थी। अब महिला एवं बाल विकास कर्मचारी शामिल हैं। कलेक्टर ने हाल ही में भिक्षावृत्ति निषेध धारा के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद लोग नहीं सुधरे हैं. अब उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 January के बाद दानदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment