सिंगरौली:नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद कार्यालय के निर्माण कार्य एवं गनियारी आवासीय कॉलोनी के दो पार्कों के निर्माण में ठेकेदार पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए पार्षद गौरी अर्जुन दास गुप्ता ने मेयर अध्यक्ष एवं आयुक्त के यहां लिखित शिकायत किया है वही आयुक्त ने तत्काल जांच समिति गठित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किया है।
दरअसल नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 स्थित पार्षद कार्यालय तथा गनियारी आवासीय कॉलोनी में दो पार्कों के निर्माण कार्य का टेंडर नगर निगम के द्वारा जारी किया गया था। जहां पोस्ट ऑफिस के पीछे गनियारी पार्क का अनुमानित लागत 26 लाख एवं एसबीआई कॉलोनी गनियारी के पीछे 22 लख रुपए का कार्य रोहित कंास्ट्रक्शन को आवंटित हुआ था, किंतु पार्कों के रखरखाव झूला अन्य के कार्यों में व्यापक पैमाने पर लीपापोती करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसकी पहली शिकायत पिछले माह 21 फरवरी को पार्षद के द्वारा की गई थी।
इनका कहना
पार्षद कार्यालय एवं दो पार्को के निर्माण कार्य निर्धारित प्राकलन के अनुसार ठेकेदार के द्वारा नही कराया गया है। जिसकी शिकायत मेयर, अध्यक्ष एवं आयुक्त के यहां की गई है। उक्त कार्यो का पुन: मूल्यांकन करा जांच कराए जाने की मांग की गई है।
अर्जुन दास गुप्ता,
पार्षद प्रतिनिधि ननि वार्ड 41
इनका कहना
वार्ड क्रमांक 41 पार्षद के द्वारा तीन कार्याे की शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया है।
डीके शर्मा
आयुक्त नपानि सिंगरौली