Crime News : प्रेमी को प्रेमिका से मिलने पर मिली खौफनाक सजा

By News Desk

Published on:

Crime News : प्रेमी को प्रेमिका से मिलने पर मिली खौफनाक सजा
ADS

Crime News : भिंड में एक युवक को ऐसी सजा मिली जिसे वो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे अपनी प्रेमिका से मिलने की इतनी भयानक सजा मिलेगी। खिपौना गांव में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आपको बता दें की खड़ीत गांव का अमित कटारे बुधवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने खिपौना गांव गया था। जहां दोनों को मिलते लड़की के परिजनों ने अमित को पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के परिवार वाले उसे पकड़कर पड़ोस के घर में ले जाकर जमकर पिटाई की।

Crime News : पुलिस के पहुंचने से पहले युवक की मौत

जब युवक के साथ मारपीट की जा रही थी तो लड़की के चचेरे भाई ने अमित के पिता को फोन कर बार-बार उसको बचाने और पुलिस को मौके पर भेजने की गुहार लगाई। उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी तब गुरुवार सुबह पुलिस वहां पहुंची तो अमित की मौत हो चुकी थी।

Crime News : दुष्कर्मी आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि अटेर इलाके में एक लड़के की हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वह लड़का एक घर में घुस गया था, जिसके बाद घर के लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, जांच चल रही है।

Leave a Comment