Crime News : पति ने सो रही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी,पति गहने नहीं देने से नाराज था

By Awanish Tiwari

Published on:

Crime News

Crime News : Murder in Bhind: मध्य प्रदेश (mp) के भिंड (Bhind) में एक सनकी पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से महज 100 मीटर की दूरी पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जब पड़ोसियों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मृत महिला के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। फिर मामला खुला. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरा बंजारा निवासी हरिराम बंजारा अपनी पत्नी रेखा बंजारा से शादी के लिए कह रहा था। हरिराम बंजारा इन गहनों को गिरवी रखकर पैसे लेना चाहता था। पत्नी रेखा ने गहने देने से इंकार कर दिया। हरीराम नाराज होकर घर से बाहर चला गया। घर पर अकेली रह गई पत्नी बिस्तर पर जाकर लेट गई। ऐसे में उनकी भी आंख लग गई.Crime News

सोती हुई पत्नी को दागी गोलियाँ

जब रेखा सो रही थी तो अचानक उसका पति घर वापस आ गया. हरिराम के सिर पर खून सवार था. उसने अपनी कमर से कट्टा निकाला और सो रही पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगने से रेखा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सनकी पति ने पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से 100 मीटर की दूरी पर उसकी चिता सजाई और अंतिम संस्कार भी कर दिया.Crime News

किसी ग्रामीण ने मायके वालों को सूचना दी

ये भी पढ़े : Crime News : पत्नी से अवैध संबंध के शक में रिश्ते के भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया

सनकी पति ने इस हत्या की खबर किसी को नहीं लगने दी. फिर भी गांव के कुछ लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और फिर जलती हुई चिता देखी. तो इसकी जानकारी किसी ग्रामीण ने फोन पर रेखा की ग्वालियर में रहने वाली मांओं को दी। जब इसकी जानकारी मायका के लोगों को हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

हत्या की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बिस्तर के नीचे कारतूस का खोखा मिला और खून के निशान भी दिखे. पुलिस को घर से 100 मीटर दूर जली हुई चिता की राख भी दिखी, जिसमें कंकाल के अवशेष भी थे. पुलिस ने तुरंत हरिराम को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. ओर्पी ने हत्या की बात कबूल कर ली.Crime News

डायल 100 पर हत्या की सूचना मिली

टीआई थाना गोहद मनीष धाकड़ ने बताया कि एक कॉलर ने 100 डायल पर कॉल कर बताया कि उसका चचेरा भाई है। जिसकी शादी 8-10 साल पहले बंजारे में हुई थी। उसके पति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।Crime News

पुलिस ने कंकाल और खोखा बरामद कर लिया

मनीष धाकड़ ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खून पड़ा था और गोली भी जब्त कर ली गई. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव का कंकाल और राख जब्त कर ली गई है. साक्ष्यों के आधार पर पति के खिलाफ 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्य छुपाने में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Comment