Share this
सिंगरौली। वन मंडल अधिकारी सिंगरौली (singrauli news) कार्यालय में पदस्थ बाबू का दफ़्तर में शराब पीने का एक वीडियो शोसल मिडिया (video social media singrauli) में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर हर आम व खास में चर्चा जोरो पर चल रही है। इधर वन मंडल अधिकारी (forest division officer) ने वायरल वीडियो पर फ़ौरी कार्रवाई करते हुए बाबू को दफ़्तर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डीएफओ ने दफ़्तर में कार्यरत महिला कर्मी की शिकायत की जाँच सरकारी दफ़्तरो में कार्यरत महिला कर्मचारियों की लैगिक अपराधों से बचाव हेतु 2013 के अधिनियम के तहत गठित आंतरिक परिवाद कमेटी से जाँच कराने का आदेश दिया है।
महिला कर्मी की शिकायत पर जाँच टीम गठित
बताया जाता है कि वन मण्डल कार्यालय सिंगरौली में पदस्थ महिला कर्मी को लिपिक शिवराज सिंह आए दिन अश्लील गाली देता रहता है। ऑफिस में बैठकर शराब पीता रहता है। महिला कर्मी ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बाबू धार दार हथियार साथ में रखता है। बताया जाता है कि महिला कर्मी द्वारा एक दिन ऑफिस में गाली गलौच देने से मना किया तो शराबी बाबू और तेजी से गाली देने लगा और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा। वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से डराता धमकता है। आए दिन फोन करके धमकी देता है दिन में रात में कई बार फोन करता है। जिससे उसका परिवार डरा सहमा हुआ है।
पीड़ित महिला कर्मी ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए के पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन पत्र दिया है। महिला कर्मी ने शराबी बाबू का वीडियो एवं ऑडियो भी बना कर पुलिस को दिया है। लेकिन आज दिनांक तक आरोपी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही नही हुई है। आरोपी की पहुंच ऊपर तक है, बाबू धमकी देता है कि जहा शिकायत करना हो कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
ये भी पढ़े – Car Care Tips : गाड़ी चलते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
ये भी पढ़े – MP News : PM के आदिवासी सम्मलेन में बच्चे के प्रति देखिये स्नेह भाव
ये भी पढ़े – MP News : PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी 7,550 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात
2 thoughts on “DFO Drinking Video Singrauli – डीएफओ कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने बाबू को दफ़्तर से हटाया”