diesel petrol today price news: सिंगरौली जिले में अब चलेगा गरीबो का संसाधन, क्योंकि डीजल और पेट्रोल हो गया है बेहद सस्ता, नए रेट हुए जारी

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली जिले में अब चलेगा गरीबो का संसाधन, क्योंकि डीजल और पेट्रोल हो गया है बेहद सस्ता, नए रेट हुए जारी

सिंगरौली जिला में डीजल और पेट्रोल के दाम में हुआ बदलाव के कारण नागरिकों में खुशी का जश्न और गरीब परिवारों में भी डीजल पेट्रोल सस्ता होने से अब चलेगा गरीबों का संसाधन(resources) सरकार ने डीजल और पेट्रोल महंगा होने से गरीबों का संसाधन(resources) नहीं चल पाता था लेकिन अब डीजल पेट्रोल सस्ता होने से गरीब किसान व मजदूर इंसान भी अपने संसाधन का उपयोग कर सकेंगे गरीब किसानों के लिए बहुत खुशखबरी की बात है जैसे की ट्रैक्टर(Tractor) में जुताई और बुवाई के समय डीजल की बेहद आवश्यकता होती है डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव के कारण गरीब किसानों में खुशी की लहर देखी गई है

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले(Singrauli district) में डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) के दाम सस्ता होने से गरीब परिवारों(poor families) में खुशी का जश्न इस अवसर पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों का लाभ बड़ी-बड़ी कंपनीया उठा रही है डीजल और पेट्रोल का बेहद उपयोग बड़े-बड़े कंपनियों में ही किया जाता है उनको इस समय बहुत अच्छा प्रकार का प्रॉफिट हो रहा है जैसे की रिलायंस एनटीपीसी इन कंपनियों में डीजल और पेट्रोल का बेहद उपयोग किया जाता है एक आम नागरिक भी अपने संसाधन को चलाने लिए पेट्रोल की बेहद आवश्यकता होती है सिंगरौली जिला में डीजल और पेट्रोल बेहद महंगा होने के कारण एक आम नागरिक अपने संसाधन का उपयोग नहीं कर पाता था लेकिन अब डीजल और पेट्रोल सस्ता होने से एक आम किसान भी अपने संसाधन का उपयोग कर सकेगा

सिंगरौली जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत

तेल टुडे प्राइस
डीजल 92.27/Ltr रुपए
पेट्रोल 106.88/Ltr रुपए

 

Leave a Comment