मध्य प्रदेश में छाई खुशियों की लहर, डीजल और पेट्रोल हुआ सस्ता.
diesel petrol today price news: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) राज्य में डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) एक महत्वपूर्ण इंधन है जो की कई बड़े-बड़े कंपनियों(companies) में उपयोगी होता है डीजल और पेट्रोल के बिना कोई भी संसाधन नहीं चल सकता है इसलिए सरकार भी इस चीज का फायदा उठाकर डीजल और पेट्रोल के दाम को इतना महंगा कर दिया है कि एक मध्यवर्गी परिवार(middle class family) डीजल और पेट्रोल अपने संसाधन में भरवाने में असमर्थ है जिस कारण से डीजल और पेट्रोल के दाम से सरकार का टैक्स शामिल होता है.
Madhya Pradesh में 26 January आने से पहले डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) के दाम में हुई कमी के कारण एक मध्यवर्गीय परिवारों में खुशी का माहौल मच गया है इस खुशी को बरकरार रखने के लिए सरकार को डीजल और पेट्रोल के दाम को घटाकर कम कर देना चाहिए जिससे एक गरीब परिवार भी अपने संसाधन का उपयोग कर सके. Government को डीजल और पिट्रोल को सस्ता करने से सरकार को बहुत घाटा होगा इसलिए मध्यप्रदेश सरकार भी डीजल और पिट्रोल के दाम को नही घटा रही,
मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम
तेल टुडे प्राइस
डीजल 92.26 रुपये प्रति लीटर
पिट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर
Madhya Pradesh में डीजल और पेट्रोल के दाम घटते बढ़ते रहते हैं जिस कारण से अगर आप डीजल और पेट्रोल के दाम जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट(website) पर बने रहिए आपको रोज के रोज डेली अपडेट(daily update) मिलते रहेंगे