Drone Didi: नई उड़ान पर “ड्रोन दीदीयो” को मिला प्रधानमंत्री मोदी जी के तरफ से बड़ा भेट

By Ramesh Kumar

Published on:

Drone Didi

Drone Didi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीदी के ड्रोन को एक अच्छा तोहफा दिया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पुसरा में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित सशक्त महिला-उन्नत भारत कार्यक्रम में भाग लिया और नमो ड्रोन दीदी (Drone Didi) द्वारा कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन सिस्टर्स’ को ड्रोन सौंप चुके हैं।

कार्यक्रम में देश के 11 अलग-अलग हिस्सों से ‘नमो ड्रोन दीदियों’ ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ की मदद से सफलता का झंडा फहराने वाली ‘लक्षपति दीदी’ को भी सम्मानित किया | इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों को ब्याज दर पर करीब 8 हजार करोड़ रुपये का कर्ज भी दिया….

बैंक इन ऋणों को प्रत्येक जिले में बैंक संचार शिविरों के माध्यम से वितरित करता है। यहां पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये आयोजन महिला सशक्तिकरण के नजरिए से ऐतिहासिक है. आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 1000 आधुनिक ड्रोन सौंपने का अवसर मिला। यही सोचकर मैंने तय कर लिया है कि अब हमें 3 करोड़ लखपति दीदी का आंकड़ा पार करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इन बहनों के खाते में 10,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं |

ये भी पढ़े :Electoral bonds: SBI को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका —

Leave a Comment