Farmer Protest: सरकार से बातचीत के प्रस्ताव पर,किसानों की बैठक

By Ramesh Kumar

Published on:

Farmer Protest
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) से अब राहत की खबर सामने आ रही है, किसानों (Farmers) ने आज से दिल्ली कुछ का ऐलान किया है और वह जेसीबी और ट्रैक्टरों (JCB and tractors) को लेकर आगे भी बढ़ाने की कोशिश में झूठे थे, लेकिन एक बार फिर उन्होंने सरकार से बात करने का प्रस्ताव रखा है इस वजह से शंभू बॉर्डर पर शांति नजर आ रही है, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni)  ने सरकार से मिले वार्तालाप के ऑफर का स्वीकार किया है.(Farmer Protest)
वार्ता का ऑफर करते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि एमएसपी (MSP) परली समय सभी मुद्दों पर हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं और एक बार फिर हम किसानों के साथ बैठकर बातचीत करेंगे कई बार कुछ चीजों पर सहमति बनती है और कुछ पर नहीं बनती है अर्जुन मुंडा ने कहा अब तक किसानों की ओर से बातचीत को लेकर कोई सूचना नहीं आई है लेकिन हमारी अपील यही होगी कि वह वार्ता के लिए तैयार हो. सरकार चाहती है कि इसका समाधान तत्कालीन तौर पर भी और लंबे समय के लिए भी हो जाएं.
फिलहाल तो किस आगे नहीं बढ़ रहे हैं और पुलिस ने भी एक्शन को रोक दिया है किसान भी जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.

Leave a Comment