छेड़छाड़ से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने दी जान

By Awanish Tiwari

Published on:

छेड़छाड़ से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने दी जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छेड़छाड़ से परेशान होकर 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक शिवा उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था, जिससे आहत होकर छात्रा ने यह कदम उठाया.

छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था, लेकिन परेशानियों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. घटना के समय वह घर में अकेली थी, और जब परिवार लौटा तो उसने फांसी लगा ली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिवा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बड़ी तस्वीर: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल फिर से खड़े हो गए हैं. इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए सिर्फ कानून नहीं, बल्कि समाज की सोच भी बदलने की जरूरत है.

Leave a Comment