इस दिन से इन महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे ₹2500, सीएम ने किया ऐलान, जानें क्या है योजना!

By Awanish Tiwari

Published on:

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं. चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी.

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता पहले ही साफ कर चुकी हैं कि महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता का वादा जल्द ही पूरा किया जाएगा।

महिलाओं के खाते में 8 मार्च तक पहुंचेगी पहली किस्त

रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) तक दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करना भाजपा के 48 विधायकों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।

भाजपा के बड़े चुनावी वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए थे, जिनमें शामिल हैं:

Leave a Comment