Funny Jokes: लड़का… अगर मै इंजीनियर होता तो ऐसी गाड़ी बनाता…..

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes

Funny Jokes: जोक्स हमारे मन को तारो-ताजा रखने का बहुत ही अच्छा जरिया है, जोक्स पढ़ने से हमें खुशी होती है और इससे हमारा मनपसंद होता है इसकी वजह से हमारा स्वस्थ भी ठीक रहता है, तो लिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes)-

गाड़ी बनाने वालों को
अब पेट्रोल टंकी की साइज छोटी कर देनी
चाहिए ताकि टंकी फुल कराने का अहसास बना रहें
😁😀😁

सब पेट्रोल की बात कर रहे,
पर साईकिल में हवा भरवाई के 10 रूपये लग रहे,
उसकी कोई बात ही नही कर रहा है ….

यह भी पढ़े: Funny Jokes: जिन्‍होने महिलाओं को समझा…

घबराए नहीं…
1 लीटर प्रेट्रोल के दाम में
2 लीटर दूध आ रहा है,
दूध पीकर साईकिल चलायें,
सेहत बनाए, आत्‍मनिर्भर भारत बनाएं

लड़का… अगर मै इंजीनियर होता तो ऐसी गाड़ी बनाता
लड़की…. कैसी गाड़ी बनाते
लड़का…. जो पेट्रोल के दाम सुनकर भी भागने लगती

जीवन में कभी किसी को
छोटा नहीं समझना चाहिए….
अब डीजल को ही देखलो
पेट्रोल से आगे निकल गया….

खुले बाल और और काला चश्मा लगाकर
जब तुम मेरी बाइक पर बैठती थी न
जब मुझे petrol की महंगाई याद नही रहती थी😅😅

#काश कोई मुझे भी #पेट्रोल के दाम
की तरह #प्यार करे,।
जो #हमेशा_बढता ही जाये,,।।

यह भी पढ़े: Honda SP 125 वाली बाइक Price ,Features और Engine के कारन खूब बिक रही है देखे

 

Leave a Comment