Google ने नियमों का उल्लंघन कर रहे दो ऐप्स किया रिमूव, जानिए वजह

By News Desk

Published on:

Google ने नियमों का उल्लंघन कर रहे दो ऐप्स किया रिमूव, जानिए वजह

Google ने शुक्रवार को दो ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई किया है। जो जाहिर तौर पर उसके बिलिंग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब इसी सिलसिले में Google Play Store से Info Edge Naukri और 99acres ऐप्स को हटा दिया गया है। इसमें कहा गया कि ये ऐप्स गूगल की पॉलिसी के अनुरूप नहीं हैं।

Leave a Comment