Share this
ग्वालियर (ईएमएस)। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) ने आरोपी संजीव कुमार को आरोपी बनाया है। संजीव कुमार बीज विकास निगम में असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर है। नौकरी के लिए जो पैनल बना था, उसका यह एक सदस्य था। नौकरी देने के लिए इसने तीन युवतियों को व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp message) भेजकर ऑफर किया था, कि यदि नौकरी चाहिए है, तो एक रात बिताना होगी।
इसकी शिकायत युवतियों द्वारा पुलिस को की गई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस को इसकी जांच दी गई। क्राइम ब्रांच ने जांच में संजीव कुमार तंतुवे, जो भोपाल बीज विकास निगम में पदस्थ है। उसे दोषी पाते हुए उसका मोबाइल जप्त किया है।
डीसीपी क्राइम सियाज के अनुसार शिकायतकर्ता महिला रीवा की रहने वाली है। वह ग्वालियर में पढ़ाई कर रही थी। 3 जनवरी को बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसी इंटरव्यू के लिए छात्राएं गई थी। आरोपी ने तीन यूवतियों को मैसेज किए थे। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने फोन से जानकारी निकलवाई। शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 354ए के तहत मामला दर्ज कर मोबाइल जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
https://naitaaqat.in/?p=164877