Gwalior News: पीएम की यात्रा से पहले एक्शन में पुलिस, 227 बदमाश दबोचे

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

पीएम की यात्रा से पहले एक्शन में पुलिस, 227 बदमाश दबोचे

Gwalior News: कल शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की ग्वालियर में विजिट होने वाली है इसलिये पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। पुलिस ने दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की। समर सीजन की यह पहली कॉम्बिंग गश्त है। रात से सुबह तक पुलिस ने 227 बदमाशों को घरों में सोते समय दबोचा। जिनमें स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी शामिल है जिनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जबकि पुलिस की टीमों ने 450 ऐसे बदमाशों को चेक किया है तो कुछ वक्त से अपराध से दूर है और साथ ही पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिये रात को पुलिस चेकिंग भी लगाई जिसमें कई असमाजिक तत्व पकड़े गये हैं. ग्वालियर में वीवीआईपी की यात्रा को देखते हुए पहले पुलिस ने बदमाशों को सीधा करने और जनता को राहत देने के लिये जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। दरमियानी रात शहर से लेकर देहात के थानों की एक-एक विशेष टीम को लगाया गया था। जिसकी मॉनीटरिंग एएसपी, सीएसपी द्वारा की गयी। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 227 बदमाशों को पकड़कर हवालात पहुंचाया है।

Leave a Comment