Gwalior News: ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगे 10 लाख रुपये

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगे 10 लाख रुपये

Gwalior News: जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस(University Police Station) ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, एक 73 साल के बुजुर्ग को कुछ लोगों ने ब्याज दिलाने का लालच देकर उससे पैसे लूट लिए. आरोपियों ने महिला को पैसों पर ज्यादा ब्याज देने और पैसे दोगुना करने की बात कही थी.

नरवर मगरौनी(Narwar Magrauni) की 73 वर्षीय रामरती बघेल से डबरा निवासी रामकुमार बघेल और वीरेंद्र राठौर ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर 10 लाख रुपये लिए. आरोपियों ने महिला को झांसा दिया कि वे रुपयों पर ज्यादा ब्याज दिलाकर धन को दोगुना कर देंगे. जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने एक फर्जी एफडीआर थमा दी. यह एफडीआर उर्मिला कुशवाह के नाम की थी, जिसमें गलत तरीके से रामरती का नाम जोड़ा गया था.

बैंक में जांच करने पर FDR के फर्जी होने का पता चला. पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वे कोर्ट पहुंची. न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लिया. कोर्ट के आदेश के बाद Police ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Leave a Comment