Gwalior News: ग्वालियर की धरती उगलेगी हीरा

By Awanish Tiwari

Published on:

पन्ना की तरह मिट्टी और पहाड़, इसलिए 35 गांवों में हीरे मिलने की संभावना

Gwalior News:  हीरे के लिए खास पन्ना के बाद अब ग्वालियर की धरती हीरा उगल सकती है। इसके लिए 35 गांव चिह्नित किए हैं। ग्वालियर और शिवपुरी जिले(Shivpuri district) के इन गांवों में पहाड़ और मिट्टी पन्ना जिले(panna district) जैसी है। इस कारण हीरा होने की संभावना ज्यादा है। जिले के 421 वर्ग किलोमीटर(421 square kilometers) क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक(diamond block) देने की तैयारी है। इसे नरवर डायमंड ब्लॉक का नाम दिया गया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) ने राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी है। इस जानकारी के पहुंचने के बाद हीरे के खनन के लिए खदान आवंटित की जाएगी। दरअसल, पन्ना में हीरा पाया जाता है। यह विंध्य ग्रुप का हिस्सा है। ग्वालियर(Gwalior) भी विंध्य ग्रुप के तहत आता है। मिट्टी और पहाड़ों की एक जैसी स्थिति को देखते हुए जीएसआइ(GSI) ने सर्वे किया था। इसमें ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा मिलने की संभावना नजर आई है। हीरा(Diamond) मिलने पर ग्वालियर की पहचान भी पन्ना की तरह होगी। रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

Leave a Comment