Share this
History: मध्य प्रदेश का जिला ‘सिंगरौली‘ (Singrauli), जिसे ऊर्जाधानी के नाम से भी जाना जाता है, सिंगरौली में कोयले की मोटी परत और लाल मिट्टी जाती है इस जिले में कोयले के खनन से लेकर बिजली उत्पादन तक का काम होता है, यह जिला प्राकृतिक और खनिज संसाधनों से संपन्न है और घने जंगलों से घिरा हुआ है.
यह भी पढ़े: Birbal History: अकबर को बीरबल से प्रेम क्यों था?अकबर और बीरबल के बीच क्या संबंध था?
सिंगरौली का पुराना नाम
सिंगरौली मध्य प्रदेश का 50वां जिला है पहले यह सीधी जिले के हिस्से में आया करता था कभी यह इलाका ऋषि श्रृंगी की तपोभूमि हुआ करता था इसलिए इस प्राचीन काल में ‘शृंगावली’ (Shringavali) नाम से जाना जाता था जी हां सिंगरौली को पहले शृंगावली नाम से भी जानते थे.यहाँ की खुबसूरत प्राकृतिक आपका मन मोह लेगी.