IAS Interview Question: किसी आदमी के लिए ये संभव है, कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी करे?

Share this

IAS Interview Question: यूपीएससी की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करने के लिए इंसान को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है, कड़ी सफलता के बाद Examपास करने के बाद बारी आती है इंटरव्यू की इंटरव्यू में लाखों Candidate शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही होते हैं जो इसे पास कर पाते हैं तो लिए आज हम जानते हैं की इंटरव्यू में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं.(IAS Interview Question)

यह भी पढ़े: IAS Interview Question: जब लड़कियां 18 साल की हो जाती है, तो वो क्या देने योग्य हो जाती है?

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन अध्यक्ष पद की सेवा करेगा?
जवाब  – राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद की सेवा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  करेंगे.

सवाल  – बताएं जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
जवाब  – जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफॉर्ड था.

सवाल – भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में किया जाता है?
जवाब – कि भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा कर्नाटक राज्य करता है.

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हिंदू नेपोलियन के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब – हिंदू नेपोलियन के नाम से स्वामी विवेकानंद को जाना जाता है.

सवाल – क्या किसी आदमी के लिए ये संभव है, कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सके?
जवाब – नहीं क्योंकि वह आदमी मर चुका है।

यह भी पढ़े: IAS Interview Question: एक टेबल पर,प्लेट में 2 Apple हैं,उसे खाने वाले 3 आदमी है,तो कैसे खाएंगे?

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment