IAS Interview Question: सोने की ऐसी चीज बताएं जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Question

IAS Interview Question: देश में कई सारे सरकारी परीक्षाएं होती हैं जिनमें से सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी और आईएएस (UPSC and IAS) की मानी जाती है कैंडिडेट इस परीक्षा को पास तो कर लेते हैं लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह घबरा जाते हैं क्योंकि इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडिडेट का दिमाग घुमा देते हैं तो आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिमाग को घुमा देने वाले सवाल और जवाब-IAS Interview Question

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: आप कच्चे अंडे को बिना तोड़े कंक्रीट के फर्श पर कैसे गिरा सकते हैं?

सवाल : एक ऊंट पूर्व की ओर मुंह करके बैठा है जबकि दूसरा पश्चिम की ओर मुंह करके बैठा है. क्या वे एक ही बर्तन में खा सकते हैं?

जवाब : हाँ, वे एक ही बर्तन में से खा सकते हैं क्योंकि वे एक दूसरे के सामने बैठे हैं.

सवाल : सोने की ऐसी चीज बताएं जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

जवाब : सोने के लिए चारपाई चाहिए होती है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.

सवाल : 1 बिल्ली के 3 बच्चे थे: जनवरी, मार्च और मई. मां का नाम ‘क्या’ था?

जवाब : मां का नाम What यानि ‘क्या’ था.

सवाल : जब पहिए का आविष्कार हुआ था तब क्या हुआ था?

जवाब : यह एक क्रांति का कारण बना.

सवाल : क्या आप बुधवार, शुक्रवार या रविवार का इस्तेमाल किए बिना लगातार तीन दिन बता सकते हैं?

जवाब : कल, आज और कल

ये भी पढ़े :Price of Petrol and diesel: पेट्रोल और डीजल का जाने आज का ताजा रेट–

Leave a Comment