IAS Interview Question: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों युवा हर साल आईएएस-यूपीएससी (IAS-UPSC) बनने का सपना देखते हैं। इसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं. उनमें से कुछ लिखित परीक्षा में तो सफल हो जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में फंस जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े ट्रिकी प्रश्न और उत्तर जानना चाहिए… आइए जाने IAS Interview Question
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव: सड़क
सवाल: रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब: लगातार घर्षण के कारण
सवाल: ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब: मशरूम
सवाल: वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब: ‘पर्स’
सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती ?
जवाब: शादी के दिन दूल्हे के जूते
सवाल: ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है?
जवाब: ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंग राणा है। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के Dhiraina में हुआ था।
सवाल: हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था?
जवाब: Igor Sikorsky और Paul Cornu ने.
सवाल : शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब : आंख
सवाल: ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहां पर स्थित है ?
जवाब: कोलकाता
ये भी पढ़े :Summer Plant Care: गर्मी की तपिश में भी खिलेंगे पौधे, बस रखें ऐसे ध्यान