IAS Interview Question: यूपीएससी की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है,जिसे पास करने के लिए इंसान को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है कड़ी सफलता के बाद एग्जाम पास करने के बाद बारी आती है, इंटरव्यू की इंटरव्यू में लाखों कैंडिडेट (Candidate) शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही होते हैं जो इसे पास कर पाते हैं तो लिए आज हम जानते हैं की इंटरव्यू में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं.
यह भी पढ़े: IAS Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नही होती है?
सवाल: विश्व का सबसे भारी जानवर कौन सा है?
जवाब: ब्लू व्हेल (Blue Whale)
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनो देता है?
जवाब: Platypus एक ऐसा स्तनधारी जानवर है जो दूध तथा अंडे दोनो देता है।
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो सिर कट जाने के बाद जिंदा रहता है?
जवाब: काकरोच ऐसा जानवर है जो सिर कट जाने के कुछ दिनों तक जिंदा रह सकता है।
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो बच्चा पैदा करते ही मर जाता है?
जवाब: बिच्छु
यह भी पढ़े: IAS Interview Question: कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे की नही देती?