Indore News: छह दिन बाद 40-50 हमलावरों में से नौ को पहचाना, हाथ आए सिर्फ छह

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

छह दिन बाद 40-50 हमलावरों में से नौ को पहचाना, हाथ आए सिर्फ छह

इंदौर. भाजपा पार्षद(BJP councilor) कमलेश कालरा के Home में घुसकर(by entering) 40 से 50 लोगों ने शनिवार को हमला किया था, जिस पर Police ने मामूली धारा(Stream) में अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। घटना का वीडियो वायरल(video viral) हुआ तो 6 दिन बाद 40-50 हमलावरों(attackers) में से 9 की पुलिस ने पहचान की। इनमें से 6 को ही पकड़ा। प्रकरण में पॉक्सो और IT Act की धाराएं भी बढ़ाई हैं। मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

ACP देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया, अरुण दानीवर (45), ललित गोगड़े (33), कृष्णा शर्मा (31), नवीन आर्य (36), विनय भरदेला (35) और पिंटू उर्फ पुष्कर रावेरकर (27) को गिरफ्तार(arrested) कर जेल(Jail) भेजा है। घटना के मुख्य किरदार अब भी नामजद नहीं हुए हैं। इनमें चीकू यादव, पिंटू शिंदे व दिलीप बसवाल के नाम सामने आ रहे हैं, जो एमआइसी सदस्य जीतू यादव के खास हैं। पकड़ाए बदमाशों ने इन तीनों के अलावा 15 नामों की पुष्टि की है। जीतू के जन्मदिन(birthday) पर विज्ञापन में कई के फोटो थे। Police guerilla कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) ने कालरा के परिवार के सदस्यों से मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एफआइआर दर्ज करने व गिरफ्तारी की जानकारी दी।

जीतू को भी आरोपी बना सकती है पुलिस

जीतू यादव को भी पुलिस आरोपी(police accused) बना सकती है। कालरा की फोन कॉल रिकॉर्डिंग(call recording) से पुष्टि हो गई है कि यादव से विवाद हुआ था। उन्होंने घर पर आकर देखने की धमकी दी थी। कालरा का आरोप है कि उनके इशारे पर ही घटना को अंजाम दिया गया।

Leave a Comment