Indore News : अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों को लड़की ने जड़ा थप्पड़

By News Desk

Published on:

Indore News : अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों को लड़की ने जड़ा थप्पड़

Indore News : मेघदूत चौपाटी पर अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों पर एक लड़की ने हाथ उठा दिया। लड़की युवती ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान लगा रखी थी, जब अतिक्रमण अमला उसे हटाने लगा तो वह भड़क गई और कर्मचारी को चांटा मार दिया। देर रात तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस को लड़की के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।

Regional Industry Conclave में 27 कंपनियां करेंगी 1420.39 करोड़ निवेश

विजयनगर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान छोटा बांगड़दा, शांतिनगर निवासी देवकरण यादव के रूप में हुई। देवकरण को नगर निगम की अतिक्रमण टीम क्रमांक 9 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को मेघदूत के साथ अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कर्मेंद्र जांगिड़, मनोहर गौड़, राहुल गौड़, अभिषेक यादव, महेंद्र चौहान सहित अन्य लोग चौपाटी पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे।

Indore News : अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों को लड़की ने जड़ा थप्पड़

कई लोगों ने चाट नाश्ते के ठेले और कृत्रिम आभूषण की दुकानें लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। इशिका अर्गल ने ज्वेलरी की दुकान भी खोली। उन्होंने निगम के कर्मचारियों का अपमान किया। देवकरण को थप्पड़ मारा। एसआई अनिल गौतम के मुताबिक, अधिकारी देर रात थाने पहुंचे और इशिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Leave a Comment