Indore News . मध्य प्रदेश (mp news) के इंदौर (Indore ) में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ, जहां राऊ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. भीषण हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए घर से निकला था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा इंदौर के राऊ-तेजाजी नगर में हुआ. ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी उछलकर सड़क पर जा गिरे और ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का नाम छाया है और बेटी का नाम दिव्या बताया जा रहा है. मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. जबकि महिला के पति का आईसीयू में इलाज चल रहा है.Indore News
परिवार बाइक से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहा था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह चौहान, उनकी पत्नी छाया और नाबालिग बेटी दिव्यांशी बाइक पर नावदापंथ से ओंकारेश्वर जा रहे थे। अचानक एक ट्रक ओवरटेक करते हुए आया और पीछे से टक्कर मार दी। वहीं एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया, पिता की हालत भी गंभीर है.
ये भी पढ़े : Gwalior News: दोस्तों ने ही दोस्तों को पीटा, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल