भारत में Instagram क्रिएटर मार्केटप्लेस लॉन्च, ब्रांड्स से जुड़ेंगे कंटेंट क्रिएटर्स

Share this

Instagram : मेटा ने भारत में Instagram क्रिएटर मार्केटप्लेस लॉन्च किया है। इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका में पेश किया गया था। यह ब्रांडों को ब्रांडेड सामग्री बनाने या निर्माता खातों के साथ भागीदार विज्ञापन बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपना पोर्टफोलियो तैयार कर ब्रांड से जुड़ सकेंगे।

Also Read : Google ने अपने यूजर के लिए दिया बड़ा अपडेट, देखें साइन अप पेज

इन देशों में उपलब्ध Instagram क्रिएटर मार्केटप्लेस

  1. अमेरिका
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. ब्राज़िल
  4. कनाडा
  5. भारत
  6. जापान
  7. न्यूज़ीलैंड
  8. यूके

Instagram कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगी मदद

  1. Instagram क्रिएटर मार्केटप्लेस फीचर्स के साथ कंटेंट क्रिएटर्स ब्रांड्स से जुड़ सकेंगे।
  2. क्रिएटर्स मार्केटप्लेस पर अपना पोर्टफोलियो बनाने में सक्षम होंगे।
  3. इससे अकाउंट एंगेजमेंट और ऑडियंस-फॉलोअर्स जैसी जानकारी दिखाता है।
  4. इसके अलावा ब्रांड क्रिएटर्स को फॉलोअर्स, उम्र, लिंग, देश और रुचियों के आधार पर भी फ़िल्टर कर सकते हैं।
  5. ब्रांडInstagram डायरेक्ट मैसेज या पार्टनरशिप मैसेज फोल्डर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स से जुड़ सकते हैं।
  6. ब्रांडेड सामग्री या साझेदारी के लिए विज्ञापन लागत और सभी प्रसंस्करण इंस्टाग्राम ऐप में होगा।
  7. इससे ब्रांड एक ही प्रोजेक्ट के लिए कई कंटेंट क्रिएटर्स से जुड़ सकेंगे।

Also Read : GPS Toll Tax : Toll Tax अब GPS से होगा हाईवे टोल कलेक्शन

मेटा करेगा AI का उपयोग

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेटा का कहना है कि वह Instagram डेटा के आधार पर ब्रांडों को कंटेंट क्रिएटर्स की सिफारिश करने के लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। इस पर कंपनी फिलहाल इनकी टेस्टिंग कर रही है। यह सुविधा आने वाले दिनों में मेटा बिजनेस सूट में उपलब्ध होगी।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment