Instagram यूजर्स को बिना ऐप खोले दिखेगा Reels, जल्द न्यू फीचर्स रिलीज़

Share this

Instagram : मेटा के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब रील्स देखने के लिए ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा। अब आप बिना ऐप के भी रील देख सकते हैं। Instagram इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह सुविधा सबसे पहले iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

Also Read : मात्र 99 रूपये में Article 370 को देखने का शानदार मौका, मोदी ने की सराहना

नए ऐप पर काम कर रहा Instagram

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम एक ऐप नेटिव इंटरफेस पर काम कर रहा है। जो ऐप क्लिप के जरिए काम करेगा। इसे Apple ने 2021 में iOS 14 अपडेट के साथ अपने iPhone में जोड़ा था। ऐप क्लिप पूर्वावलोकन की तरह होते हैं जो ऐप डाउनलोड होने से पहले दिखाई देते हैं। इंस्टाग्राम रील्स के इस फीचर की जानकारी सबसे पहले 9to5Mac ने दी थी।

यूजर्स को बिना ऐप खोले दिखेगा Reels

नए फीचर को Instagram App के वर्जन 319.0.2 में देखा गया जो कि बीटा वर्जन है। इसका TestFlight में परीक्षण किया जा रहा है। नए फीचर को एक उदाहरण से समझें तो आप अपने iPhone वाले दोस्त को Reel का लिंक भेजेंगे तो वह बिना इंस्टाग्राम ऐप खोले उसे देख सकेगा। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को रील्स देखने के लिए अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

News Desk
Author: News Desk

2 thoughts on “Instagram यूजर्स को बिना ऐप खोले दिखेगा Reels, जल्द न्यू फीचर्स रिलीज़”

Leave a Comment