IPL : केकेआर ने चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका तीसरा आईपीएल खिताब है. इस खिताबी जीत के बाद 26 मई को खूब जश्न मनाया गया. केकेआर का जश्न देर रात से ही मैदान से लेकर टीम होटल तक शुरू हो गया. अब मैदान के जश्न तक सब कुछ ठीक था. लेकिन, मैदान के बाहर यानी टीम होटल में जश्न के दौरान सुनील नरेन हाथ उठाकर मनीष पांडे के पीछे दौड़ते नजर आए–IPL
ये भी पढ़े :Jio AirFiber: आ गया Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान, अब नए कनेक्शन की कीमत होगी आधी
एक बात तो साफ है कि केकेआर के कैंप में जो कुछ भी हुआ, जो कुछ देखा गया वह सिर्फ जश्न का हिस्सा था. हुआ यूं कि मैदान पर जीत का जश्न मनाने के बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होटल पहुंची तो वहां पहले से ही एक बड़ा केक उनका इंतजार कर रहा था | केकेआर की ओर से सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क और श्रेयस अय्यर ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया।
मनीष पांडे के पीछे दौड़े सुनील नरेन….
टीम होटल से केकेआर की जीत के जश्न के वीडियो में बाकी खिलाड़ियों के उत्साह के बीच सुनील नरेन को केक के पास खड़े हुए साफ देखा जा सकता है. इस दौरान केकेआर के बैटिंग कोच अभिषेक नायर भी सुनील नरेन को केक देते नजर आए. लेकिन, जैसे ही मनीष पांडे ने उनके साथ यही हरकत शुरू की तो वह उनके पीछे पड़ गए. नरेन हाथ उठाकर मनीष पांडे के पीछे दौड़े |
ये भी पढ़े :IPL 2024: इस सीजन ऑरेंज कैप जीतकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कमाल