कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, समर्थक गिरतार, अस्सू पर दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण
jabalpur News: कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन पर जूड़ी तलैया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक समर्थक ने गुरुवार रात हर्ष फायर किए। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड किया गया। यह वीडियो अब पुलिस के पास पहुंचा तो आनन फानन में जांच कर युवक को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आर्स एक्ट की धाराओं के तहत शुक्रवार को कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज गिरतार कर लिया। उससे हर्ष फायर में उपयोग की गई लायसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि जय घनघोरिया के जन्मदिन की पार्टी में सैय़्यद शफीउद्दीन उर्फ अस्सू खान द्वारा पिस्टल से फायर किए जाने का वीडियो आया है।
कांग्रेसियों ने थाना घेरा
अस्सू खान को जमानत पर रिहा नहीं करने से नाराज विधायक घनघोरिया समेत बड़ी संया में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंच गए। वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शन के चलते कोतवाली थाने के बाहर लार्डगंज, गोहलपुर समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।
अस्सू मंच से फायर करता रहा। अस्सू और उसके साथियों ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया। जिसपर मामला दर्ज किया गया है। पिस्टल का लायसेंस अस्सू खान के नाम पर ही है। अस्सू के खिलाफ कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे में उसे लायसेंस कैसे जारी कर दिया गया, यह बात भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है।