Jabalpur News: जेल गेट के पास मकानों पर गिरा पेड़, चार घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जेल गेट के पास मकानों पर गिरा पेड़, चार घायल

Jabalpur News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार(Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail) के पास एक नीम का भारी भरकम पेड़ गिर गया है। जिसकी चपेट में तीन मकान आ गए घटना सुबह 8:30 बजे हुई‌। इस हादसे में मकान जहां क्षतिग्रस्त हो गए तो घर में मौजूद चार लोग घायल हुए।

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना देने के बावजूद भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे थे। हालांकि बाद में नगर निगम दमकल विभाग ने इसकी सूचना उद्यान विभाग को दे दी थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक वो उद्यान विभाग भी मौके पर नहीं पहुंचा‌।

Leave a Comment