Jabalpur News: आज आएंगे मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

टिमरी पहुंच पीडि़त परिवार, प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे,

Jabalpur News:  मप्र कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी(MP Congress Committee State President Jitu Patwari) आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पाटन थाना अंतर्गत टिमरी पहुंचेंगे जहां चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष पीडि़त परिजनों से मिलेगे इसके बाद वे प्रशासनिक अधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जीतू पटवारी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी आज जबलपुर आ रहे है।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ विवेक तन्खा, सांसद (राज्यसभा), लखन घनघौरिया विधायक (पूर्व मंत्री), तरूण भानोट (पूर्व मंत्री) दौरे में रहेंगे। भोपाल से जबलपुर(Bhopal to Jabalpur) आने के बाद सीधे एक बजे अंधमुख बाईपास(bypass) पहुँचकर ग्राम टिमरी पाटन रवान होगे जहां वे मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 2:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 3:30 बजे सर्किट हाउस क्रमांक 2 में पत्रकारों से रूबरू होंगे। 4:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Leave a Comment