Share this
Jio: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बहुत ही सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान (prepaid recharge plan) दे रहा है। जो आपको रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 155 रुपए के प्लान के बारे में बता रहे हैं। यह प्लान जियो के सस्ते प्लान की गिनती में शामिल है। क्योंकि एक दिन की कॉस्ट सिर्फ 5 रुपये है। जो आपको 5 रुपये रोजाना के खर्चे पर कई फायदे वाला प्लान ऑफर कर रहा है। तो आईए जाने जियो की सबसे सस्ते प्लान के बारे में-
रिलायंस कंपनी ने जियो के 155 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी है। यूजर्स को 155 रुपए में 28 दिनों तक इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का प्रॉफिट मिलता है । इस प्लान को 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलेगा। यानी आपका कुल डाटा 56 जीबी होगा।
Jio के इस प्लान में डाटा खत्म हो जाएगा। तो इंटरनेट खत्म नहीं होगा लेकिन इसकी स्पीड जरूर कम हो जाएगी। डाटा खत्म होने के बाद इसमें लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलती रहेगी! इस प्लान में ग्राहकों को 300 एसएमएस मिलते हैं । जियो के इस प्लान में My Jio App पर मिल जाएगा । और वहां से आप प्लान खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़े :MP Weather: मौसम के मिजाज में बदलाव, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट