JP Nadda: तेजस्वी क्या जानें अपने बाप के कारनामे… जेपी नड्डा का लालू यादव पर जोरदार हमला, पढ़े पूरी खबर

By Ramesh Kumar

Published on:

JP Nadda
Click Now

JP Nadda attack on Lalu Yadav: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) का आखिरी चरण 1 जून को होगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं | जहानाबाद में रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बिहार की जनता को जंगल राज की याद दिलाई और कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में तेजस्वी बच्चे थे. तेजस्वी को अपने पिता की हरकतों के बारे में क्या पता था? लालू राज में बिहार को क्या नुकसान हुआ? JP Nadda

जेपी नड्डा ने लालू-राबड़ी शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त अपराध चरम पर था. शिक्षा ख़राब थी, लोग पलायन करने को मजबूर थे। 200 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद कोई आता-जाता नहीं था. किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे. तेजस्वी तो बच्चा था, क्या जाने, लालू के राज में क्या दुष्परिणाम हुआ है। इंडी गठबंधन के स्वाभिमानी लोग अपने परिवार को बचाने में लगे हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा, ”2005 से पहले जहानाबाद में दोपहर 3 बजे के बाद कोई आता-जाता नहीं था– किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे. ये तेजस्वी यादव क्या-क्या करना चाहते हैं बाप? बिहार को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मैं अभी तक नहीं भूला हूं |

यहां देखे पूरी विडियो–

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई कहानी लिख रहा है और जहानाबाद इस विकास के साथ खुद को जोड़ रहा है. 15 साल तक यहां राज करने वाली राजद की सरकार बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहती है |

ये भी पढ़े :PM Modi: घोसी में बोले पीएम मोदी, क्यों खास है पूर्वांचल? सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे

 

Leave a Comment