Share this
Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ‘क्रू’ में अपनी एक्टिंग के चलते फैंस एक्ट्रेस को काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नाम कमा चुकी है. हाल ही में कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड (Bollywood) में एक्ट्रेसेस की हालत पर खुलकर बात की है-Kriti Sanon
ये भी पढ़े :IPL 2024: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा रिकॉर्ड…..!! विराट कोहली के टक्कर में आए रोहित शर्मा
असफलता के लिए एक्ट्रेस जिम्मेदार
कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके लिए ये सफर आसान नहीं था | अपने इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर फिल्मों की असफलता के लिए अभिनेत्रियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. किसी भी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता है. इसके लिए पूरी टीम जिम्मेदार है |
ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता
कृति सेनन ने आगे कहा कि ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है। मैंने कई बार सुना है कि मेरी वजह से फलां फिल्म फ्लॉप हो गई।’ इससे मुझे काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ मुझे अब इसकी आदत हो गई है | फिल्म उद्योग और उसके बाहर किसी भी चीज के लिए लड़कियों को दोषी ठहराना आसान है। आप देखिए, क्रिकेट के मैदान से लेकर हर जगह लोग असफलता के लिए तुरंत लड़कियों को जिम्मेदार ठहराते हैं।