Leap Year 2024: क्यों मनाया जाता है,लीप वर्ष

Share this

Leap Year 2024: हर 4 साल के बाद फरवरी महीने में लीप वर्ष (Leap Year) मनाया जाता है जिसमें लीप वर्ष में फरवरी महीने में 28 की जगह 29 दिन हो जाता है आखिर आप जानते हैं कि यह लीप डे क्यों मनाया जाता है और यह 4 साल में एक ही बार क्यों आता है तो आईए जानते हैं लीप डे (Leap Day) से जुड़े कुछ अनोखी बातें (Leap Year 2024)-

यह भी पढ़े:MP News: पीएम मोदी मध्य प्रदेश को आज देंगे बड़ी सौगात, 17500 करोड़ रुपए की विकासकार्यों का करेंगे लोकार्पण

दुनिया भर में सबसे ज्यादा Use होने वाला gregorian calendar (जॉर्जियाई कैलेंडर) के अनुसार हर 4 साल में एक एक्स्ट्रा दिन जोड़ा जाता है. यह फरवरी महीने में जुड़ता है यह महीना 28 दिन की जगह 29 दिन का होता है इस जोड़े गए दिन को लिप दे और इस साल को लीप ईयर कहा जाता है.

लगभग 3000.45 ईसापूर्व में रोमन का साम्राज्य हुआ करता था जिसके शासक जूलियस सीजर थे उन्हें लगा कि सर्दी गर्मी और बरसात तीन तरह के अलग-अलग मौसम है इसके आधार पर महीने भी होने चाहिए उन्होंने 12 महीने 365 दिन का कैलेंडर बनाया कुछ दिन सब ठीक चल फिर उन्हें लगा कि पृथ्वी में वास्तव में प्रति वर्ष 365 के बजाय 365.24 दिन है यानी सूर्य के चारों ओर पृथ्वी को परिक्रमा में लगभग 365.24 दिल लग जाते हैं जिसके बाद उन्होंने एक नए कैलेंडर में बदलाव किया जिसमें हर 4 साल में एक वर्ष लीप ईयर आता है इसी के साथ जूलियस सीजर को आधुनिक लीप वर्ष का जनक भी कहा गया.

लीप ईयर से जुड़ी कुछ अनोखी बातें

आपको बता दें कि इस लीप ईयर से जुड़ी बहुत सारी बातें हैं जिन्हें हमें आज जरूर जाना चाहिए,ग्रीस में लीप वर्ष में शादी करना अपशगुन होता है, प्रभु यीशु के जन्म वर्ष के चार वर्ष बाद पहला लीप वर्ष पड़ा उसे समय से हर 4 वर्ष बाद लीप वर्ष पड़ता है,अगर लिप बीयर्स ना मने तो हम हर वर्ष और सौरमंडल के समय चक्र से 6 घंटे आगे निकल जाएंगे.

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment