Lok Sabha Election 2024: कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर रमेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार चुना है. रमेश अवस्थी का मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बसपा के कुलदीप भदौरिया से है. कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. वोटिंग से पहले सभी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. कोई रोड शो निकालकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो कोई डोर-टू-डोर कैंपेन कर उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है—Lok Sabha Election 2024
इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने अपना रोड शो निकाला. इस रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोग भी जुटे. इसका मुख्य कारण यह था कि अंतरराष्ट्रीय रेसलर ‘द ग्रेट खली’ रमेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे. खली ने दावा किया कि रमेश अवस्थी कानपुर से पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. भीड़ देखने के बाद इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है. खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और लगातार तीसरी बार मोदी सरकार हैट्रिक लगाएगी |
‘The Great Khali’ did a 5 kilometer long road
आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी का यह रोड शो करीब पांच किलोमीटर लंबा था. चंद्रिका देवी चौराहे से शुरू हुए इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ‘द ग्रेट खली’ रमेश अवस्थी के साथ कार में सवार थे और सबसे आगे ड्राइवर के बगल में खड़े थे. लोगों ने खली का जोरदार स्वागत किया. लोग खली की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. देवनगर से गुजरते हुए रमेश अवस्थी का काफिला आचार्य नगर, संगीत सिनेमा चौराहा, हीरागंज, आनंद बाग चौराहा, प्रेम नगर, सीसामऊ बड़ा चौराहा, रामबाग, ईदगाह, बजरिया थाने के सामने टूटी मस्जिद चौराहा, ब्रह्मनगर चौराहा, भदौरिया चौराहा, लेनिन स्थित है। पार्क सी समाऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई।
People were seen desperate to get a glimpse of Khali
इस दौरान ‘द ग्रेट खली’ ने हाथ में माइक्रोफोन लेकर लोगों से बड़ी संख्या में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए वोट करने की अपील की. आप लोग किसी के बहकावे में न आएं। खली ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. रोड खत्म होने के बाद खली रमेश अवस्थी के निजी आवास पर गये. जब आस-पड़ोस के लोगों को पता चला कि खली रमेश अवस्थी के पास आये हैं तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो गये. रमेश ने अवस्थी के आवास पर उनके परिवार और दोस्तों से मुलाकात की।