Lok Sabha Election: PM Modi ने जमकर की तारीफ योगी की, कहां अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं योगी…

By Ramesh Kumar

Published on:

Lok Sabha Election
Click Now

Lok Sabha Election: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी की बांसगांव, मिर्ज़ापुर और घोसी लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में माफियाओं और गुंडों पर योगी सरकार के बुलडोजर की सराहना की और कहा कि हमारे योगी अच्छे-अच्छों की गर्मी दूर करने में माहिर हैं–Lok Sabha Election

पीएम मोदी ने कहा कि जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है, माहौल और मौसम दोनों बदल गए हैं. योगी जी ने माफिया राज खत्म कर दिया है. माफिया ने जो पैसा लूटा है, उसी पैसे से गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा का जंगलराज सबको याद है, जब बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। माता-पिता को अपनी बेटियों को स्कूल और कॉलेज भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा। व्यापारी इसी डर में रहते थे कि अब कौन गुंडा फिरौती मांगेगा. कब किसके प्लॉट पर होगा कब्जा. कब किसका खेत जायेगा? माफियाओं ने सरकारी जमीन पर महल बना लिए थे, लेकिन जब से योगी आए हैं माहौल बदल गया है। हमारे योगी जी अच्छे अच्छों की गर्मी दूर करने में माहिर हैं |

उन्होंने कहा कि अब माफियाओं की मौज खत्म हो गई है, उनके महलों की जगह गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार माफियाओं के ‘सफाई’ अभियान को बड़ी बहादुरी से पूरा कर रही है. पीएम ने कहा कि सपा सरकार में जनता कांप रही थी, लेकिन योगी सरकार में माफिया कांप रहे हैं |

ये भी पढ़े :Water: क्या आपको भी है खड़े होकर पानी पीने का आदत! तो आज से ही सुधारे ये आदते

Leave a Comment