Share this
Mahabharata Knowledge : आज के दौर में लोग महाभारत पढना देखना छोड़ दिया ही इस लिए आप को घर बैठे कम सब्दों में महाभारत की जानकारी दे रहा हूँ और हर हिन्दू को इसकी जानकारी होनीं चाहिए तो आइये जानते है विस्तार से
महाभारत ग्रंथ के अनुसार, कर्ण का जन्म यदुवंशी राजा शूरसेन की पुत्री कुन्ती से हुआ. कर्ण के जन्म के समय कुन्ती कुंवारी थीं और तब उनका किसी पुरुष से कोई संबंध भी नहीं था. कर्ण कुंती को एक वरदान के कारण प्राप्त हुए,
जब उन्होंने सूर्यदेव का स्मरण किया. तो कर्ण का जन्म हुआ , अपने कुवारीं होने के कारन पुत्र कर्ण को गंगा जी में बहा दिए ,कर्ण एक महानयोधा था जो आज आज भी उनका नाम तीनों लोकों में आदर से लिया जाता है .Mahabharata Knowledge
ये भी पढ़े : नई ताक़त: छतरपुर में NHAI के महाप्रबंधक के घर और ऑफिस में सीबीआई का छापा
ये भी पढ़े : महाभारत के शांतनु ने कितनी शादियाँ किये थे और गंगा पुत्र का जन्म कैसे हुआ था