Share this
MG की भारतीय इकाई देश में कई बेहतरीन कारें और एसयूवी पेश करती है। एमजी मोटर्स ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 4485 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि इससे पहले मार्च 2024 में कंपनी ने 4648 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें भारत में काफी लोकप्रिय हैं।
MG Motor ने बिक्री में निगेटिव ग्रोथ
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान 34 फीसदी तक पहुंच गया है. कुछ समय पहले लॉन्च हुई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एमजी मोटर्स ने अप्रैल 2024 में 4485 यूनिट्स बेचीं। जबकि अप्रैल 2023 तक कंपनी ने कुल 4451 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह साल-दर-साल आधार पर कंपनी ने बिक्री के मामले में 1.45 फीसदी की निगेटिव ग्रोथ हासिल की है।
भारतीय बाजार में पोर्टफोलियो कैसा है?
एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में पांच वाहन पेश करती है। Comet EV को कंपनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश करती है। साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ZS EV भी पेश करती है। इलेक्ट्रिक के अलावा, कंपनी भारतीय बाजार में एस्टोर, हेक्टर और ग्लोस्टर एसयूवी पेश करती है।
Also Read : Maruti Suzuki की न्यू स्विफ्ट लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू, कितने में होगी बुक