Share this
भोपाल। अगले महीने से एमपी बोर्ड (mp board) और CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा होनी है। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सीयूईटी यूजी कोर्स से जुड़ी प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाई है। एजेंसी ने फरवरी के अंतिम सप्ताह से यूजी कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का विचार किया है। इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को स्नातक पाठ्यक्रम के बारे में एजेंसी को जानकारी देनी है। एजेंसी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थी व्यस्त रहेंगे। इस वजह से छात्र-छात्राओं को पंजीयन करवाने में दिक्कतें होंगी। इसलिए प्रक्रिया को परीक्षाएं खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा।
देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से संचालित यूजी और इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर सीयूईटी यूजी करवाई जाती है। लगभग 250 से ज्यादा संस्थाओं के लिए परीक्षा होगी। सीयूईटी तीसरे चरण में पहुंच चुकी है, जिसमें यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होना बाकी है।
मई-जून के बीच हो सकती है सीयूईटी
एजेंसी ने इस बार परीक्षा जल्द करवाने पर जोर दिया है। कारण यह है कि कई विश्वविद्यालयों ने परीक्षा में देरी से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित होना बताया है। उनके मुताबिक, पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग सितंबर से पहले शुरू नहीं होती है। ऐसी स्थिति में हजारों विद्यार्थी अलग-अलग संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। संस्थानों की इस समस्या से निपटने के लिए इस बार सीयूईटी मई-जून के बीच होने की उम्मीद है। वैसे अभी तक सीयूईटी यूजी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
जल्द जारी हो सकता है शेड्यूल
एजेंसी ने सीयूईटी पीजी की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू कर दी। इससे यह संकेत मिल रहा है कि एजेंसी यूजी को लेकर अगले कुछ सप्ताह में शेड्यूल जारी कर सकती है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सीयूईटी समन्वयक डा. कन्हैया आहूजा का कहना है कि यूजी-इंटीग्रेटेड कोर्स में पंजीयन प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थी व्यस्त हैं। यूजी कोर्स की जानकारी अभी एजेंसी ने नहीं मंगवाई है। संस्थानों से कोर्स और सीट संख्या तय होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।