MP BHOPAL NEWS : चाकलेट दिखाकर 4 साल की बच्ची का अपहरण कर छेड़छाड़

Share this

MP BHOPAL NEWS : जागरूक महिला की नजर पड़ी तो छोड़कर भागा बदमाश ,पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल, . राजधानी के पिपलानी इलाके में चाकलेट का लालच देकर 4 साल की बच्ची का पार्क से अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. घटना के समय एक जागरूक महिला की नजर पड़ी तो बदमाश बच्ची को छोड़कर भाग निकला. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा.

घटना के अगले दिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशेला और कुख्यात बदमाश है. वह 3 दिन पहले ही चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 4 साल की बच्ची नर्सरी में पढ़ती है. उसके पिता एक प्रायवेट बैंक में नौकरी करते हैं. सोमवार दोपहर बच्ची की मां उसे लेकर घुाने के लिए पार्क पहुंची थी.

कुछ देर बाद बच्ची का बड़ा भाई स्कूल से लौटा तो मां बेटी को पार्क में खेलता हुआ छोड़कर बेटे का बैग रखने और यूनिफार्म बदलने के लिए घर चली गई. इसी बीच एक बदमाश पार्क पहुंचा और बच्ची को चाकलेट दिखाते हुए उसे अपने साथ ले गया. बदमाश ने जंगल एरिया में ले जाकर बच्ची का अंडर गारमेंट्स उतार दिया और उसके साथ बैड टच किया. रोती हुई बच्ची पर पड़ी जागरूक महिला की नजर इलाके में रहने वाली राखी मिश्रा सोमवार को एम्स अस्पताल गई थी. दोपहर करीब तीन बजे वह स्कूटर से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान जंगल एरिया में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी.

उन्होंने इधर-उधर देखा तो एक बच्ची सड़क किनारे रोती हुई मिली. उसके पास ही एक युवक भी मौजूद था. राखी ने उसे आवाज लगाई तो वह भागने लगा. राखी के शोर मचाने पर दो आटो चालक रुके और उसे युवक के पीछे भागे, लेकिन वह युवक मौके से भागने में सफल रहा. उसके बाद राखी ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और उसे लेकर सीधे पिपलानी थाने पहुंची. यहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. स्कूल से मिला परिजनो का नंबर घटना के समय बच्ची काफी डरी हुई थी. कुछ देर बाद वह शांत हुई तो उसने अपने स्कूल का नाम बताया, जहां उसके परिजनों का नंबर पता चला. सूचना के बाद माता-पिता थाने पहुंचे. उसके बाद राखी अपने घर चली गई. परिजन उसी समय रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. पुलिस का कहना था कि परिजन अपने बच्चों का ध्यान नहीं रखते हैं.

मंगलवार को मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अपहरण, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. तीन दिन पहले जेल से छूटा था आरोपी पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरबाज खान (24) को गिरफ्तार किया है. वह पिपलानी इलाके का रहने वाला है और नशे का आदी है. उसके खिलाफ चोरी और मारपीट समेत अन्य प्रकार के कई अपराध पहले से दर्ज हैं.

वह तीन दिन पहले ही चोरी के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया, वह तब भी नशे की हालत में था. जागरूक महिला राखी मिश्रा की नजर पड़ती तो बच्ची के साथ बड़ा हादसा हो सकता था.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment