MP Breaking News: लोकायुक्त टीम ने SDM के रीडर को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा!

By Awanish Tiwari

Published on:

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रीवा: सरकारी कर्मचारियों(government employees) को अच्छी वेतन सुविधा मिलने के बाद भी जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग पैसों के लालच में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

जो तहसीलदार(Tehsildar) के फैसले के खिलाफ स्टे लेने के लिए रिश्वत ले रहा था

मिली जानकारी के अनुसार मझिगांव निवासी उमेश कुमार शुक्ला ने पिछले दिनों लोकायुक्त Office में शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी Complain में श्री शुक्ला ने बताया कि शशि विश्वकर्मा (रीडर अनुविभागीय Officer, राजस्व, त्यौंथर, रीवा) ने रुपये की मांग की है। संयुक्त measles के नक्शे में संशोधन हेतु अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर के न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण में Tehsildar त्योंथर द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध एसडीएम से शिकायतकर्ता के पक्ष में आदेश करने के लिए आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा ने शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की मांग की। नंबर 329 बॅटैंक रिश्वत की मांग की गई थी, जो बाद में 14,000 रुपये तय की गई थी।

रीडर रूम में रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया

सत्यापन लोकायुक्त Division Rewa के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा किया गया। शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार को प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम ने एसडीएम के रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कार्यवाही पूरी होने के बाद एसडीएम के रीडर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

Leave a Comment