MP Breaking News: खैरा गांव से बालू चोरी करते पकड़ाया ट्रैक्टर

By Awanish Tiwari

Published on:

अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ Chitrangi Police की कार्रवाई, चितरंगी थाने(Chitrangi Police Station) के पास गीरछांदा में ट्रैक्टर जब्त

Chitrangi Breaking News: 11 दिसम्बर। चितरंगी थाना क्षेत्र के खैरा से रेत परिवहन करने आ रहे एक ट्रैक्टर को चितरंगी गीरछांदा के समीप पुलिस ने घेराबन्दी कर दबोच लिया। स्वराज ट्रैक्टर में तीन घन मीटर रेत मिला और यह ट्रैक्टर खैरा निवासी राजू जायसवाल पिता किशुनदास जायसवाल का था। यह कार्रवाई एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसआई सुरेन्द्र यादव ने की है।

Village Khaira से चितरंगी की ओर अवैध रेत का उत्खनन एवं transportation किये जाने की सूचना पर Police  मुखिया सिंह के घर के पास चितरंगी पहुंची । जहां गिरछंदा की ओर से एक swaraj tractor ट्रॉली सहित आता दिखाई दिया। Police ने पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक से ट्रॉली में लदे बालू के संबंध में टीपी की मांग की. ट्रैक्टर चालक खैरा निवासी राजू जयसवाल पिता किशुनदास जयसवाल ने बताया कि खैरा गांव के टीले से बालू खोदकर लोड किया गया था. बिना लाइसेंस वाले स्वराज ट्रैक्टर की ट्रॉली में तीन घन मीटर बालू लोड किया गया था, जबकि ट्रैक्टर में लोड बालू का कोई वैध टीपी जमा नहीं किया गया था। जब्त वाहन को खान एवं खनिज अधिनियम की धारा(Section of Mines and Minerals Act) 303(2), 317(5), बीएनएस 4.21 के तहत जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। ऑपरेशन में उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, उमेश तिवारी, उपनिरीक्षक रमेश कोल, मोहन पनाड़िया, मनीष सेन, आर भैयालाल यादव, नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, आशीष पाल व बीर प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही.

Leave a Comment