MP NEWS – चलती स्कूल बस में ड्राइवर को आया अटैक, बस रोक बचाई बच्चों की जान, खुद नहीं बच पाया

Share this

इन्दौर (ईएमएस) स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जैसे ही उसे सीने में दर्द हुआ तो उसने बस बीच सड़क पर रोक बस और उसमें सवार मासूमों को दर्दनाक हादसे से बचा लिया, लेकिन चालक की खुद की जान नहीं बच पाई। हार्टअटैक से उसकी वहीं मौत हो गई।

घटना अनुसार गुमाश्ता नगर स्थित कसेरा बाजार स्कूल का बस चालक द्वारका प्रसाद दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए अपनी बस लेकर निकला। स्कूल से निकलने के बाद रूट अनुसार चलते हुए उसने कुछ स्टाॅपों पर बच्चों को उतारा। इसी दौरान बस चलाते चलाते उसके दिल में अचानक तेज दर्द होने लगा और उसे पसीना आने लगा। उसने बस वही बीच सड़क पर ही रोक दी और स्टेेयरिंग की तरफ झुक गया। बस क्लीनर ने जब चालक को इस हालत में देखा तो स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन कर्मचारी चालक को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना ही बताई जा रही है हालांकि परिजनों के अनुसार द्वारका प्रसाद को पहले कभी दिल से जुड़ी कोई तकलीफ नहीं हुई थी। अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई उसकी की मौत के बाद परिजन भी अंचभित हों सदमे में है।

अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या शहर में बढ रहे साइलेंट अटैक के मामलों की तरह ही यह भी एक साइलेंट अटैक का ही मामला है, जैसे कि आज सुबह ही एक कोचिंग सेंटर मे छात्र की कोचिंग के दौरान ही क्लास में बैठे बैठे अचानक साइलेंट अटैक से मौत हो गई।

 

10 रुपए सस्ता हो सकता है petrol-diesel

https://naitaaqat.in/?p=165687

Leave a Comment