MP NEWS – मप्र में 12 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले मनीष सिंह वित्त विभाग के प्रमुख सचिव बने

Share this

BHOPAL NEWS – ,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश (MP) में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की transfer list  सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। इसके तहत मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है वहीं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग (Additional Chief Secretary Home Department) की कमान संभाल रहे राजेश कुमार राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव का दायित्व दिया गया है।

इसके साथ ही वरिष्ठ आईएएस एसएन मिश्रा, अजीत केसरी, संजय दुबे, दीपाली रस्तोगी, अमित राठौर, तरुण कुमार पिथोडे़, रोशन कुमार, गंचा सनोबर, शीला दाहिमा, प्रताप नारायण त्यागी के विभागों को भी बदला गया है। इसके साथ ही इसी हफ्ते अपर मुख्य सचिव और कलेक्टर्स के भी तबादले होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इनके अतिरिक्त पुलिस विभाग के तबादलों को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव वीरा राणा की बातचीत हुई है। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह फेरबदल की जा रही है, ऐसे में लोकसभा चुनाव की तारीख फरवरी अंत में घोषित की जा सकती है।

state government  ने सोमवार देर रात 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। डॉ. राजेश राजोरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव को अब गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है। डॉ. राजेश 1990 बैच के आईएएस हैं। इसी बैच के आईएएस एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को आदिम जाति अनुसंधान और विकास संस्थान का संचालक बनाया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग और प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को पीएस, सहकारिता विभाग और पीएस महिला एवं बाल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ किया है। राजस्व मंडल ग्वालियर के प्रशासनिक सदस्य अमित राठौड़ को वाणिज्यिक कर विभाग का पीएस पदस्थ किया है। जल संसाधन विभाग के मनीष सिंह को वित्त विभाग का पीएस बनाया है। तरूण कुमार पिथोड़े, एमडी, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और निदेशक, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, एमडी राज्य भण्डारगृह निगम (अतिरिक्त प्रभार) को निदेशक, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, एमडी राज्य भण्डारगृह निगम (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया है।

रोशन बने संचालक जनसंपर्क

इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह को संचालक जनसंपर्क बनाया गया है। उप सचिव गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अपर सचिव शीला दाहिमा को उप सचिव और सहकारिता विभाग के उप सचिव प्रताप नारायण यादव को एमडी, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पद का दायित्व दिया गया है।

 

MP NEWS – सेन्ट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पत्नी की हत्या के आरोप में था जेल में बंद

Leave a Comment