MP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी जोरो-सोरो से चल रही है.मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) के 10 नाम फाइनल हो चुकी है. और आज दोपहर के बाद तक सूची भी आ सकती है.(MP News)
सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल,छिंदवाड़ा से नकुलनाथ,भिंड से फूल सिंह बरैया, देवास से राजेन्द्र मालवीय, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, मंडला से ओमकार मरकाम, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, खरगोन से पोरलाल खातें.
यह भी पढ़े:SAIL: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,सेल में 249 पदों पर मैनेजमेंट ट्रेनी की निकली भर्ती