MP News : छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में 10 साल से बंद पड़े कुएं में उतरने से चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। ये लोग कुएं में गिरे हथौड़े को निकालने गए, लेकिन बाहर नहीं निकल सके। इसमें एक परिवार तीन लोग और चौथा अन्य था, जिनकी मौत हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कुएं से जहरीली गैस निकल रही थी।
MP News : मिस्त्री समेत परिवार के 3 लोगों की मौत
आपको बता दें की गांव के गुरार मोहल्ले में एक मकान का निर्माण कराया जा रहा था, तभी कारीगर के हाथ से हथौड़ा छूटकर पास के 10 साल पुराने कुएं में जा गिरा। जिससे कारीगर मुन्ना कुशवाह (45) हथौड़ा निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन बाहर नहीं आया तो मकान मालिक शेख बशीर (60) कुएं में उतारा, वह भी नहीं लौटा तो शेख असलम (37) और भतीजा अल्ताफ (21) एक-एक कर नीचे आये, लेकिन वापस नहीं लौटे तो हंगामा मच गया।
Ladli Bahna को लेकर CM का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया और उसके बाद पुलिस की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।