MP News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मध्यप्रदेश के किसानों को नहीं होगी फसलों की दिक्कत… पढ़े पूरी खबर

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि खरीफ मौसम में सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करायी जाये. सीएम यादव ने शुक्रवार को कृषि आदानों की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘यह सुनिश्चित किया जाए कि कालाबाजारी न हो. राज्य में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है. किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’ MP News

सीएम ने राज्य में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी और एमओपी उर्वरकों की मांग, अब तक प्राप्त मात्रा और वितरण प्रणाली की जानकारी ली. बैठक में धान, बाजरा, कुटकी, मक्का, ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, कपास आदि के बीजों की उपलब्धता की भी जानकारी दी गई।

सीएम यादव ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली फसल पैदा करने वाले किसानों को सम्मानित और पुरस्कृत करने की प्रक्रिया भी शुरू की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए प्राकृतिक उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘पशुपालन और उर्वरक उत्पादन में समन्वय बनाकर किसानों को श्री अन्ना की खेती के लिए प्रेरित करने की जरूरत है. इससे संतुलित फसल चक्र बनाए रखने और मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’

ये भी पढ़े :Sidhi: जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पे उठाए सवाल, सीधी में आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर कांग्रेस का हमला

Leave a Comment